मुंबई. हॉलीवुड स्टार काइली जेनर (Kylie Jenner) अपनी फोटोज और लुक्स को लेकर हमेशा चर्चा में बनी रहती हैं. इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर इस इंटरनेशनल सेलेब्रिटी के फॉलोवर्स भी हमेशा एक्ट्रेस के बारे में अपडेट रहते हैं. हाल ही में काइली जेनर का एक इंस्टाग्राम पोस्ट (Instagarm Post) तेजी से वायरल हो रहा है और इसे लेकर एक्ट्रेस को लोग ट्रोल भी कर रहे हैं. (फोटो साभार: @kyliejenner)
in Entertenment