Σ>―(〃°ω°〃)♡→
आके तू मेरी मौत पे एक फूल चढ़ा दे
ताउम्र तेरे इश्क में मरने की दुआ दे
उंगली को न तू रोक अब, छूने दे मेरे नब्ज़ तू अपनी धड़कनें तो मेरे रग को सुना दे
ले चल मेरी मैयत को तन्हाई में कहीं
और हुस्न की इस आग से ये लाश जला दे
मेरी खाक को आँचल में ही बाँध लेना तुम
इस पोटली को तू किसी दरिया में बहा दे