मुंबई. डिजिटल की दुनिया में क्रिप्टोकरेंसी का ट्रेंड बढ़ता जा रहा है. यूथ में इसे लेकर जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है. देश में इसका चलन बढ़ता जा रहा है. बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के बाद सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) ने ऐलान किया है कि वे नॉन फंजिबल टोकन (NFT) लेकर आ रहे हैं. सलमान खान ने ट्वीट करके खुद इस बात की जानकार दी है. उन्होंने बुधवार को किए गए अपने ट्वीट में लिखा है कि, ‘आ रहा हूं मैं NFT लेके, सलमान खान स्टेटिक NFTs लेकर बहुत जल्द @bollycoin पर आ रहे हैं. स्टे ट्यून भाई लोग!’
NFT का फुल फॉर्म है ‘नॉन फंजिबल टोकन’. NFT दरअसल ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी के माध्यम से इसे सुरक्षित बना देती है. किसी वस्तु की एनएफटी कर दी गई, इसका अर्थ यह है कि उसका कॉपीराइट ब्लॉकचेन के माध्यम से सुरक्षित कर लिया गया. इसे आप नए जमाने की नीलामी की तरह मान सकते हैं. जैसे किसी खास कलाकृति या स्पेशल आर्टवर्क जिसकी दुनिया में एक ही कॉपी हो, लोग उसे NFT करके पैसा कमाते हैं.
यदि आप अपनी बनाई हुई पेंटिंग की NFT कर लेते हैं तो इसके एवज में आपको तब तक पैसे मिलते रहेंगे, जब तक वह पेंटिंग बिकती रहेगी. मतलब लाइफ टाइम आपको पेटिंग की कमाई का एक निश्चित प्रतिशत मिलता रहेगा. इसके अलावा डिजिटल सर्टिफिकेट के माध्यम से NFT ऐसी सुरक्षा देता है कि आपकी किसी वस्तु का कॉपीराइट कोई और न हासिल कर सके.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.